73वा संविधान संशोधन अधिनियम जीके : प्रतिवर्ष पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है।

Abrar Khan
By -
0
73 वा संविधान संशोधन अधिनियम जीके

  • 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य 
    • पारित हुआ
      • 1992 में 
    • लागू हुआ
      • 24 अप्रैल 1993 को
    • प्रतिवर्ष पंचायती राज दिवस
      • 24 अप्रैल को
    • संवैधानिक निकाय का दर्जा
      • पंचायती राज संस्थाओं को
    • अनुसूची जोड़ी गई
      • 11वीं अनुसूची
    • 11वीं अनुसूची के तहत पंचायती राज संस्थाओं को विषय
      • 29 विषय प्रदान किए गये 
    • भाग जोड़ा गया
      • भाग 9(IX) पंचायत नाम से 
    • अनुच्छेद जोड़े गए
      • 243 से 243 (O) तक
    • 73वें संविधान संशोधन 1992 के प्रावधानों को लागू करने वाला पहला राज्य
      • मध्य प्रदेश
    • महिलाओं के लिए आरक्षण
      • पंचायत संस्थाओं में एक तिहाई पद महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान किया गया 
    • अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए सीटों का आरक्षण
      • अनुसूचित जाति व जनजाति की जनसंख्या के अनुपात में
    • चुनाव कराने का प्रावधान
      • राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा
    • अनुच्छेद 243 (A)
      • ग्राम सभा के गठन का प्रावधान
    • अनुच्छेद 243 (D)
      • अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने का प्रावधान
    • अनुच्छेद 243 (E)
      • ग्राम पंचायत का गठन 5 साल के लिए किया जाएगा
    • अनुच्छेद 243 (G)
      • ग्राम पंचायत को शक्तियां, अधिकार और जिम्मेदारियां दी गई है 
    • अनुच्छेद 243(K)
      • ग्राम पंचायतों का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कराया जाएगा
    • अनुच्छेद 243 (I)
      • पंचायती राज संस्थाओं के लिए वित्त आयोग के गठन का प्रावधान
    • राज्य वित्त आयोग का गठन 
      • राज्यपाल के द्वारा
    • अनुच्छेद 243(H)
      • पंचायत द्वारा कर लगाने की शक्तियां एवं उनकी निधियों से संबंधित प्रावधान
    • अनुच्छेद 243(F)
      • पंचायत के सदस्यों से संबंधित अयोग्यताओं का प्रावधान
    • अनुच्छेद 243 (C)
      • पंचायतो की संरचना से संबंधित प्रावधान
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरुर बताएं और अगर आप इस लेख को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)