राजस्थान राज्य वित्त आयोग: वित्त आयोग का गठन किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है।
By -
Abrar Khan
December 11, 2024
- राजस्थान राज्य वित्त आयोग का गठन
- 73वे तथा 74वे संविधान संशोधन अधिनियम 1992 के आधार पर
- राज्यपाल के द्वारा
- हर पांच साल में
- राज्य वित्त आयोग से संबंधित महत्वपूर्ण अनुच्छेद
- पंचायती राज संस्थाओं के लिए - अनुच्छेद 243 (I)
- नगरीय संस्थाओं के लिए - अनुच्छेद 243 (Y)
- राज्य वित्त आयोग की संरचना
- 1 अध्यक्ष होता है
- अधिकतम चार सदस्य होते हैं
- राजस्थान में अब तक गठित वित्त आयोग के अध्यक्ष
- प्रथम वित्त आयोग - कृष्ण कुमार गोयल
- द्वितीय वित्त आयोग - हीरालाल देवपुरा
- तीसरा वित्त आयोग - माणिक चन्द सुराणा
- चौथा वित्त आयोग - बी डी कल्ला
- पांचवा वित्त आयोग - ज्योति किरण
- छठा वित्त आयोग - प्रद्युम्न सिंह
- राजस्थान वित्त आयोग से संबंधित अन्य तथ्य
- एकमात्र मुख्यमंत्री जो वित्त आयोग के अध्यक्ष भी रहे हैं - हीरालाल देवपुरा
- वित्त आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन राज्यपाल को सौंपता है
- प्रथम वित्त आयोग का गठन - 23 अप्रैल 1994
- राज्य वित्त आयोग के सदस्यों की नियुक्ति - राज्यपाल करता
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरुर बताएं और अगर आप इस लेख को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब पर विजिट करें।
Post a Comment
0Comments