राजस्थान के लोक देवता: गोगाजी का जन्म कहां पर हुआ था।
By -Abrar Khan
December 12, 2024
0
लोकदेवता गोगाजी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
जन्म - भाद्रपद कृष्ण नवमी को ददरेवा चूरू में
माता पिता - जेवर सिंह चौहान व बाछल
गुरु - गोरखनाथ
पत्नी - केलमदे (बूढ़ो जी की पुत्री)
शादी - कोलूमण्ड फलौदी
प्रतीक - सर्प
जागरण में डेरु व माठ वाद्य यंत्र का प्रयोग
मेला - भाद्रपद कृष्ण नवमी को
गोगाजी के उपनाम
सांपों के देवता
गोगा पीर
जाहरपीर
गौ रक्षक देवता
जिंदा पीर
मोहम्मद गजनवी और गोगाजी
गोगाजी को जाहरपीर / जिंदा पीर कहां
गोगाजी के मौसेरे भाई अर्जन सर्जन ने गायें मोहम्मद गजनवी को दे दी।
गोगाजी के साथ युद्ध किया
कवि मेह
गोगा जी का रसावला ग्रंथ की रचना की
गोगाजी की घोड़ी
नीले रंग की
गोगा बप्पा कहते हैं
केसरियानाथ जी
गोगा जी के पुत्र
पुजा - भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को
इनका पुजारी जहर को मुंह से चूसकर निकाल देता है।
कायम सिंह / कर्मसिहं / कायम खां
गोगा जी के वंशज
इनके वंशज कायमखानी मुस्लिम कहलाए
गोगा राखड़ी
किसान व हल के बांधी जाती है
9 गांठें होती है
गोगाजी के मंदिर की विशेषता
मेड़ी बोलते हैं
खेजड़ी के नीचे होता है
बनावट - मस्जिदनुमा
ध्वजा - सफेद रंग की
बिस्मिल्लाह लिखा होता है
गोगाजी का गोगामेडी मंदिर
कहां - नोहर हनुमानगढ़ में
निर्माण - फिरोज शाह तुगलक ने कायम खानी सैनिकों के कहने पर
आधुनिक निर्माता - गंगा सिंह
धुरमेड़ी कहते हैं क्योंकि युद्ध करते समय इनका धड़ यहां गिरा था
मंदिर के पास तालाब - गोरख तालाब
इस मंदिर में 11 महीने कायमखानी मुस्लिम पूजा करता है और 1 महीने हिंदू पुजारी
गोगाजी के अन्य मंदिर
ददरेवा (चूरू)
शीशमेड़ी कहते हैं क्योंकि शुद्ध करते समय इनका शीश यहां गिरा था।
सांचौर (जालौर)
गोगा जी की ओल्ड़ी / झोपड़ी स्थित
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरुर बताएं और अगर आप इस लेख को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट करें।
Post a Comment
0Comments