राजस्थान के लोकदेवता: कल्ला जी राठौड़ की छतरी कहां पर है।

Abrar Khan
By -
0
लोकदेवता कल्ला जी राठौड़ जीके
  • कल्ला जी राठौड़ का जन्म5
    • कब हुआ - 1544 ई
    • कहां हुआ - सामीयाना गांव (मेड़ता नागौर)
    • माता व पिता - श्वेत कंवर व आससिंह
    • गुरु - भैरवनाथ जी
    • बुआ - मीराबाई
    • चाचा - जयमल
    • कुल देवी - नागणेची माता
    • उपनाम - चार हाथों वाले लोकदेवता, दो सिर वाले देवता, शेषनाग का अवतार, केहर, कल्याण, कमधण, योगी, बाल ब्रह्मचारी
  • कल्ला जी राठौड़ शहीद
    • कब - 1567 - 68 में चित्तौड़गढ़ दुर्ग के तीसरे साके के दौरान 
    • किसके खिलाफ - अकबर के
  • कृष्णा 
    • कल्लाजी राठौड़ की सगाई हुई थी
    • कल्लाजी राठौड़ की मृत्यु के बाद सती हो गई
  • कल्ला जी राठौड़ की छतरी
    • चित्तौड़गढ़ दुर्ग में भैरवपोल पर
    • 4 खम्भों की
  • कल्ला राठौड़ से संबंधित अन्य तथ्य
    • मुख्य पीठ - रनेला (चित्तौड़गढ़) में
    • मंदिर - भैरवपोल (चित्तौड़गढ़) तथा साबलिया (डूंगरपुर)
    • मेला - आश्विन शुक्ल नवमी को
    • गुजरात, मध्य प्रदेश व राजस्थान के मुख्य देवता
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरुर बताएं और अगर आप इस लेख को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)