राजस्थान का इतिहास: मोतीलाल तेजावत का जन्म कहां हुआ था।

Abrar Khan
By -
0
मोतीलाल तेजावत जीके
इस लेख में हम मोतीलाल तेजावत के बारे में पढ़ेंगे क्योंकि आजकल राजस्थान के सभी एग्जाम में मोतीलाल तेजावत से प्रश्न जरूर पूछा जाता है तो चलिए शुरू करते हैं।
  • मोतीलाल तेजावत 
    • मोतीलाल तेजावत का जन्म
      • कब - 1886 में
      • कहां - कोलियारी गांव, झाड़ोल ठिकाना, उदयपुर में 
      • मोतीलाल तेजावत की जाति - ओसवाल बनिया
      • मोतीलाल तेजावत कामदार - झाड़ोल ठिकाने में 
  • एकी आन्दोलन 
    • कब प्रारंभ हुआ - 1921 में वैशाख पूर्णिमा को
    • कहां से प्रारंभ हुआ - मातृकुंडिया चित्तौड़ से
    • 1922 - 23 में सिरोही में एकी आंदोलन चलाया
    • मोतीलाल तेजावत की सलाह पर भोमट क्षेत्र के समस्त भीलों ने जागीरदारों को कर देना बंद कर दिया।
  • मेवाड़ पुकार क्या है 
    • महाराणा के समक्ष मोतीलाल तेजावत ने 21 सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया
    • महाराणा ने 18 मांगों पर सहमति दी
    • वन अधिकार, बेगार और जंगली सूअरों की हत्या इन मांगों पर सहमति नहीं दी
  • बनवासी सेवा संघ 
    • कब - 1936 में 
    • कहां - उदयपुर में 
  • मोतीलाल तेजावत की मृत्यु - 1963 में।
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरुर बताएं और अगर आप इस लेख को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)