राजस्थान के त्योहार जीके: कजली तीज का त्योहार कहा मनाया जाता है।

Abrar Khan
By -
0
कजली तीज त्यौहार जीके
इस लेख में हम कजली तीज, तीज और गणगौर के बारे में पढ़ेंगे तथा साथ में यह भी जानेंगे कि कजली तीज, तीज और गणगौर कब मनाई जाती है तथा कजली तीज, तीज और गणगौर कहा की प्रसिद्ध है, तो चलिए शुरू करते हैं।
  • कजली तीज 
    • अन्य नाम - बड़ी तीज, सातुड़ी तीज, बूढ़ी तीज
    • कब मनाई जाती है - भाद्रपद कृष्ण तृतीया को
    • प्रसिद्ध - बूंदी की
  • तीज का त्योहार 
    • अन्य नाम - श्रावणी तीज, छोटी तीज।
    • कब मनाई जाती है - श्रावण शुक्ल तृतीया को।
    • इस दिन जयपुर में तीज की सवारी निकाली जाती है।
    • इस दिन से हिन्दू धर्म में त्योंहारो का प्रारंभ हो जाता है।
    • कहावत - तीज त्यौहार बावड़ी ले डूबी गणगौर।
  • गणगौर का त्योहार
    • कब मनाई जाती है - चैत्र शुक्ल तृतीया को।
    • सर्वाधिक गीतों वाला त्योहार।
    • शिव पार्वती के प्रेम का प्रतीक।
    • सुहागिन स्त्रियां का मुख्य त्योहार।
  • बिना ईसर की गणगौर 
    • कब मनाई जाती है - चैत्र शुक्ल चतुर्थी को
    • कहां मनाई जाती है - जैसलमेर में
    • क्यों मनाई जाती है - बीकानेर के शासक ने चैत्र शुक्ल तृतीया के दिन जैसलमेर पर आक्रमण कर गणगौर की सवारी से ईसर को उठा लिया था
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरुर बताएं और अगर आप इस लेख को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)