- गोकुल भाई भट्ट
- राजस्थान का गांधी कहते हैं
- गांव - हाथल गांव सिरोही
- गोकुल लाल असावा
- राजस्थान के एकीकरण के द्वितीय चरण में इनको प्रधानमंत्री बनाया गया था
- राजस्थान के एकीकरण का छठा चरण
- संयुक्त वृहद राजस्थान + सिरोही का विलय = राजस्थान संघ
- सिरोही का आबू और देलवाड़ा को छोड़कर राजस्थान में विलय किया गया था
- गोकुल भाई भट्ट व बलवंत सिंह मेहता के नेतृत्व में आंदोलन हुए
- राजस्थान के एकीकरण का सातवां चरण
- राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश पर 1 नवंबर 1956 को अजमेर मेरवाड़ा सहित आबू और देलवाड़ा को राजस्थान संघ में मिला दिया
- सुनेलटप्पा (मंदसौर मध्यप्रदेश) कोटा में मिलाया गया
- सिरौंज (झालावाड़) मध्यप्रदेश में मिलाया गया
- राजस्थान का एकीकरण
- कितने चरणों में - सात
- समय - आठ वर्ष सात माह चौदह दिन
- राजस्थान के एकीकरण से पहले राजस्थान में केंद्र शासितप्रदेश - अजमेर मेरवाड़ा
- एकीकरण से पहले राजस्थान में ठिकाने - तीन ठिकाने
- नीमराना (अलवर) - प्रथम चरण में विलय
- कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) - दूसरे चरण में विलय
- लावा (टोंक) - चौथे चरण में विलय
- एकीकरण से पहले राजस्थान में रियासतें - उन्नीस रियायतें
- पहला चरण मत्स्य संघ
- उद्घाटन - 18 मार्च 1948 को
- 4 रियासतें का विलय - अलवर भरतपुर करौली धौलपुर [ABCD]
- दूसरा चरण पूर्व राजस्थान संघ
- उद्घाटन - 25 मार्च 1948 को
- 9 रियासतों का विलय - बांसवाड़ा, बूंदी, किशनगढ़, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, शाहपुरा, टोंक [बाबू किको झाड़ू प्रशाटो]
- तीसरा चरण संयुक्त पूर्व राजस्थान संघ
- उद्घाटन - 18 अप्रैल 1948 को
- पूर्व राजस्थान संघ + उदयपुर = 10 रियासतों का विलय
- चौथा चरण वृहद राजस्थान संघ
- उद्घाटन - 30 मार्च 1949
- संयुक्त पूर्व राजस्थान संघ + जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर = 14 रियासतों का विलय
- पांचवा चरण संयुक्त वृहद राजस्थान संघ / वृहत्तर राजस्थान संघ
- उद्घाटन - 15 मई 1949
- वृहद राजस्थान संघ + मत्स्य संघ = 18 रियासतों का विलय
- छठा चरण राजस्थान संघ
- उद्घाटन - 26 जनवरी 1950
- 19 रियासतों का विलय - वृहत्तर राजस्थान संघ + सिरोही का विलय [आबू व देलवाड़ा को छोड़कर]
- सातवां चरण राजस्थान संघ
- उद्घाटन - 1 नवंबर 1956
- आबू व देलवाड़ा और अजमेर मेरवाड़ा का राजस्थान में विलय
राजस्थान का एकीकरण: माउंट आबू व देलवाड़ा के राजस्थान में विलय में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसकी रही थी।
By -
December 21, 2024
0
Post a Comment
0Comments