राजस्थान का एकीकरण: माउंट आबू व देलवाड़ा के राजस्थान में विलय में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसकी रही थी।

Abrar Khan
By -
0
गोकुल भाई भट्ट जीके

  • गोकुल भाई भट्ट
    • राजस्थान का गांधी कहते हैं
    • गांव - हाथल‌ गांव सिरोही 
  • गोकुल लाल असावा
    • राजस्थान के एकीकरण के द्वितीय चरण में इनको प्रधानमंत्री बनाया गया था
  • राजस्थान के एकीकरण का छठा चरण 
    • संयुक्त वृहद राजस्थान + सिरोही का विलय = राजस्थान संघ
    • सिरोही का आबू और देलवाड़ा को छोड़कर राजस्थान में विलय किया गया था 
    • गोकुल भाई भट्ट व बलवंत सिंह मेहता के नेतृत्व में आंदोलन हुए
  • राजस्थान के एकीकरण का सातवां चरण
    • राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश पर 1 नवंबर 1956 को अजमेर मेरवाड़ा सहित आबू और देलवाड़ा को राजस्थान संघ में मिला दिया
    • सुनेलटप्पा (मंदसौर मध्यप्रदेश) कोटा में मिलाया गया
    • सिरौंज (झालावाड़) मध्यप्रदेश में मिलाया गया 
  • राजस्थान का एकीकरण 
    • कितने चरणों में - सात
    • समय - आठ वर्ष सात माह चौदह दिन
    • राजस्थान के एकीकरण से पहले राजस्थान में केंद्र शासितप्रदेश - अजमेर मेरवाड़ा
    • एकीकरण से पहले राजस्थान में ठिकाने - तीन ठिकाने 
    • नीमराना (अलवर) - प्रथम चरण में विलय 
    • कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) - दूसरे चरण में विलय 
    • लावा (टोंक) - चौथे चरण में विलय 
    • एकीकरण से पहले राजस्थान में रियासतें - उन्नीस रियायतें 
  • पहला चरण मत्स्य संघ
    • उद्घाटन - 18 मार्च 1948 को
    • 4 रियासतें का विलय - अलवर भरतपुर करौली धौलपुर [ABCD]
  • दूसरा चरण पूर्व राजस्थान संघ
    • उद्घाटन - 25 मार्च 1948 को
    • 9 रियासतों का विलय - बांसवाड़ा, बूंदी, किशनगढ़, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, शाहपुरा, टोंक [बाबू किको झाड़ू प्रशाटो]
  • तीसरा चरण संयुक्त पूर्व राजस्थान संघ 
    • उद्घाटन - 18 अप्रैल 1948 को
    • पूर्व राजस्थान संघ + उदयपुर = 10 रियासतों का विलय
  • चौथा चरण वृहद राजस्थान संघ
    • उद्घाटन - 30 मार्च 1949
    • संयुक्त पूर्व राजस्थान संघ + जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर = 14 रियासतों का विलय
  • पांचवा चरण संयुक्त वृहद राजस्थान संघ / वृहत्तर राजस्थान संघ 
    • उद्घाटन - 15 मई 1949
    • वृहद राजस्थान संघ + मत्स्य संघ = 18 रियासतों का विलय
  • छठा चरण राजस्थान संघ 
    • उद्घाटन - 26 जनवरी 1950
    • 19 रियासतों का विलय - वृहत्तर राजस्थान संघ + सिरोही का विलय [आबू व देलवाड़ा को छोड़कर]
  • सातवां चरण राजस्थान संघ
    • उद्घाटन - 1 नवंबर 1956
    • आबू व देलवाड़ा और अजमेर मेरवाड़ा का राजस्थान में विलय
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरुर बताएं और अगर आप इस लेख को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)