राजस्थान के दुर्ग: जोधपुर का मेहरानगढ़ दुर्ग कौनसी पहाड़ी पर बना हुआ है।

Abrar Khan
By -
0
मेहरानगढ़ दुर्ग जीके
इस लेख में हम पढ़ेंगे राजस्थान में जो दुर्ग है वो कौन कौनसी पहाड़ियों पर स्थित है क्योंकि आजकल परिक्षाओं में दुर्ग से संबंधित पहाड़ियों से सीधा सीधा प्रश्न पूछ लिया जाता है तो चलिए शुरू करते हैं अपने इस लेख को।
  • पहाड़ियों पर स्थित राजस्थान के दुर्ग
    • मेहरानगढ़ दुर्ग (जोधपुर)
      • चिड़ियां टूक / पचेटिया पहाड़ी पर स्थित है।
    • जालौर दुर्ग
      • कनकाचल / सोनगिरी पहाड़ी पर स्थित है।
    • सोनारगढ़ (जैसलमेर)
      • त्रिकूट / गोरहरा पहाड़ी पर स्थित है।
    • बयाना का किला (भरतपुर)
      • दमदमा / मानी पहाड़ी पर स्थित है।
    • रणथम्भौर का किला (सवाईमाधोपुर)
      • रण व थंभ पहाड़ी पर स्थित है।
    • सिवाना दुर्ग (बालोतरा)
      • हल्देश्वर पहाड़ी पर स्थित है।
    • अजयमेरू / तारागढ़ दुर्ग (अजमेर)
      • बिठ्ली पहाड़ी पर स्थित है।
    • रघुनाथगढ़ (सीकर)
      • मालखेत पहाड़ी पर स्थित है।
    • आमेर का किला (जयपुर)
      • कालीखोह पहाड़ी पर स्थित है।
    • जयगढ़ दुर्ग (जयपुर)
      • चिल्ह / ईगल पहाड़ी पर स्थित है।
    • कुम्भलगढ दुर्ग (राजसमंद)
      • हेमकुट पहाड़ी पर स्थित है 
    • चित्तौड़गढ़ दुर्ग (चित्तौड़)
      • मेसा पठार पर स्थित है।
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरुर बताएं और अगर आप इस लेख को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट करें।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)