मीणा जनजाति जीके: मीणा शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या होता है।

Abrar Khan
By -
0
मीणा जनजाति महत्वपूर्ण जीके

  • मीणा जनजाति
    • मीणा शब्द का शाब्दिक अर्थ मीन या मछली होता है।
    • उत्पत्ति - विष्णु के मत्स्य अवतार से।
    • राजस्थान की सबसे बड़ी जनजाति 
    • निवास स्थल - जयपुर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, अलवर
    • मूल स्थान - राजस्थान
    • जयपुर शासको का राजतिलक मीणा सरदार ही करते थे।
  • मीणा पुराण
    • रचना - मगन सागर
    • मीणाओ में गौत्र - 5200
    • उत्पत्ति - मत्स्य अवतार से 
  • भाटो के अनुसार
    • मीणाओं में 12 पाल 32 ताड़े व 80 गौत्र है।
  • मीणा जनजाति से अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
    • चौरासी - मीणाओं की सबसे बड़ी पंचायत
    • पटेल - मीणाओ की पंचायत का मुखिया
    • पंच पटेल - पांच पंचायतों का मुखिया
    • टापरा - मीणाओ का घर
    • मेवासे - मीणाओ के जंगलों में स्थित घर
    • ओबरी - मीणाओं में अनाज रखने की कोठी
    • बलेवड़ा व झदर्किया - मीणा पुरुषों के गले का आभूषण
    • तलाक - पुरुष अपने अंगोच्छे का टुकड़ा फाड़ कर देता है
    • मीणाओ का प्रमुख देवता - बुझ देवता
    • मीणाओं का प्रयागराज - रामेश्वर घाट (सवाईमाधोपुर)
  • भूरिया बाबा / गोमतेश्वर बाबा
    • मीणाओं के कुल देवता
    • मीणा इनकी झूठी कसम नहीं खाते हैं
    • मंदिर - अर्णोद (प्रतापगढ)
    • मेला - वैशाख पूर्णिमा को
    • अन्य मंदिर - सिरोही में
  • मीणाओं में दो वर्ग होते हैं
    • चौकीदार मीणा
      • उच्च वर्ग के मीणा
      • राजा महाराजाओं के यहां चौकीदारी करते थे
      • नया वासी मीणा भी कहते हैं
      • निवास स्थल - जयपुर, आमेर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, सीकर, झुंझुनू
    • जमींदार मीणा
      • निम्न वर्ग के मीणा
      • कृषि कार्य करते हैं
      • पुराना वासी मीणा भी कहते हैं
      • निवास स्थल - उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़
  • मीणाओं की उपजातियां 
    • आदि मीणा - मुख्य मीणा जाति है
    • सुरतेवाला मीणा - मीणा पुरुष का अन्य जाति की स्त्री से उत्पन्न पुत्र।
    • भील मीणा - भील और मीणा से उत्पन्न पुत्र
    • चमरिया मीणा - चमड़े का करने वाले
    • रावत मीणा - हिंदू राजपूतों को
    • ठेढिया मीणा
    • चौथया मीणा - गांवों की रक्षा के लिए जाने जाते हैं
    • पड़िहार मीणा - इस जाति के मीणा भैंसें का मांस खाते है
    • परिहार मीणा
    • मेर मीणा
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरुर बताएं और अगर आप इस पोस्ट को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट करें।

    Post a Comment

    0Comments

    Post a Comment (0)